नीतीश कुमार के अधिकारियों पर गिरी गाज, खुद बिहार सरकार ही अपने अधिकारियों का करेगी बेड़ा पार, बीजेपी का इल्जाम- नालंदा प्रशासन शराब माफिया की शुभचिंतक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर घामासान शुरू हो गया है। नालंदा में 12 लोगों की मौत हो गई है। जिसका कारण जहरीली शराब बताया जा रहा। वहीं इसे लेकर सोहरसराय के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को भी सस्पेंड कर दिया गया है। भाजपा खुद शराबबंदी को लेकर जदयू के खिलाफ खड़ी हो गई है। जहां एक ओर संजय जायसवाल ने फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिख कर सरकार के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को सजा देने की बात कही है।

वहीं उनका साथ बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने देते हुए कहा कि वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ हैं। इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में जदयू को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर शराबबंदी लागू करना है तो सबसे पहले नालंदा प्रशासन द्वारा गलत बयान देने वाले उस बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन का काम जिला चलाना होता है ना कि जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों को अजीबोगरीब बीमारी से मरने का कारण बताना।

उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि वह खुद शराब माफियाओं से मिला हुआ है। तभी इस तरह की हरकत हो रही। कुल मिलाकर उन्होंने नीतीश कुमार के पुलिस और अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article