NEWSPR DESK -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे है तेजस्वी यादव भी उसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है की फ्लाइट में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच में बातचीत हो सकती है और कोई बड़ा खेल हो सकता है।
बता दें कि तेजस्वी यादव इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली निकले हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली निकले हैं।उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नायडू को बुलाहट भेजा गया है।