मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में शरारती तत्वों की करतूत सामने आई है। उपद्रवियों ने बिहारशरीफ स्थित कारगिल पार्क में शहीद स्मारक में तोड़फोड़ की है। इस दौरान पार्क में लगाए गए पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन की जा रही है। दरअसल, कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों की याद में नालंदा के बिहारशरीफ में कारगिल पार्क बनाया गया था। पार्क में शहीदों के शहादत को याद करने के लिए अमर जवान का प्रतिक स्थापित किया गया था। सोमवार की देर रात शरारती तत्वों ने शहीद स्मारक को नुकसान पहुंचाया है।
यहां लगे पेड़ पौधों को काट कर बर्बाद कर दिया गया है और शहीद स्मारक में तोड़ फोड़ की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहारशरीफ के एसडीओ अभिषेक पलासिया और सदर डीएसपी नुरुल हक़ समेत दीपनगर और लहेरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि शरारती तत्वों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पहचान होने के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।