नीतीश के सामने जेपी नड्डा ने किया ऐलान, बिहार में खुलेगा 9 मेडिकल कॉलेज

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वह कल यानी 6 सितंबर शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों नेताओं ने भागलपुर और गया के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था।

 

 

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने बिहार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भरोसा दिया। इस दौरान सीएम नीतीश ने प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की, तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार को मेडिकल हब बनाने का वादा किया।

 

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 75 नये मेडिकल कॉलेज खुले हैं जबकि 200 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बने हैं। इनमें 5 बिहार में हैं। इनके निर्माण पर 200 करोड़ रुपये प्रति ब्लॉक खर्च हुए हैं। पीएमसीएच का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इसका खोया गौरव वापस लौटाया है। आज यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। इसी तरह अन्य अस्पतालों का भी विस्तार हो रहा है।

 

 

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले राज्य में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे। इसकी कमी के कारण यहां के छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने राज्य के बाहर जाया करते थे। यही नहीं डॉक्टर की कमी होने के कारण यहां के लोग इलाज के लिए भी राज्य के बाहर जाते थे। इसलिए सरकार ने राज्य में नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि बिहार आने वाले दिनों में मेडिकल का नया हब बनेगा। यही नहीं, पटना मेडिकल के क्षेत्र में नयी ऊंचाई पर पहुंचेगा। बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। नीतीश कुमार ने केन्द्रीय मंत्री से दरभंगा में एम्स का निर्माण शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।

Share This Article