नीरज कुमार ने घेरा तेजस्वी को चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्तियों के बारे में दी गलत जानकारी…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्तियों के बारे में गलत जानकारी दी है. इसकी शिकायत वे चुनाव आयोग से करेंगे.
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी ने अपनी जमीन की जानकारी नहीं दी है, जो उनके नाम से हैं. तेजस्वी सहित तेज प्रताप के नाम से उनके ननिहाल फुलवरिया और सेलरकेला में कई कट्ठा जमीन है, जो गरीबों से नौकरी दिलाने के नाम पर ली गयी है. इस जमीन का जिक्र तेजस्वी ने चुनाव आयोग के हलफनामे में नहीं किया है.

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के डीएनए में ही अपराध है. उन्होंने कहा कि अगर वे झूठ बोल रहे हैं, तो तेजस्वी उनपर मानहानि का दावा करें या फिर गरीबों की जमीन को वापस करें. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी लालू-राबड़ी राज में गरीबों की जमीन ले लेने के बारे में उन्होंने मीडिया से जानकारी साझा की थी.

Share This Article