जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू बार-बार संविधान और आरक्षण पर खतरा बताते हैं, लेकिन वास्तव में उनकी परेशानी यही है कि इसी संविधान के तहत उन्हें जेल भेजा गया। नीरज ने आरोप लगाया कि लालू के पास पटना में 43 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 486 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि 2024 में जदयू सरकार बनने पर इस जमीन को जब्त कर अनाथालय और वृद्धाश्रम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि अब परिवार की राजनीति नहीं चलेगी। लालू का पूरा परिवार 420 का आरोपी है। इन सभी का जवाब जनता 2024 में देगी। नालंदा में जदयू को जीतने की आदत है।
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीरज बोले कि नीतीश कुमार के बिना उनमें कुछ भी नहीं है। नीतीश को संयुक्त राष्ट्र ने क्लाइमेट लीडर कहा, जबकि तेजस्वी 420 के आरोपी हैं। नीतीश का फोकस बिहार के विकास पर है, जबकि तेजस्वी की पूरी मंशा नौकरी के नाम पर ली गई 77 बीघा जमीन को बचाने की है।