नुवान प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, प्रधान लिपिक से लेकर डाटा ऑपरेटर मिले गायब, पांच दिन का कटा वेतन।

Patna Desk

 

कैमूर जिला अधिकारी के लगातार कार्रवाई से कर्मियों में मचा हड़कंप

जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय नुआंव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्वाहन 11:15 बजे तक पीओ मनरेगा, अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक श्री कुमार ओम प्रकाश, संविदा लिपिक देव कुमार राम एवं मनु कुमार आईटी सहायक, सीडीपीओ कार्यालय के अभय तिवारी डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सुनील कुमार आधार कार्ड इंट्री ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए 5 दिनों का वेतन/मानदेय कटौती करने हेतु निर्देशित किया तथा संविदा लिपिक श्री देव कुमार राम का संविदा समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिला पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में दाखिल-खारिज के ऐसे मामले, जो 60 दिन से अधिक समय से लंबित हैं, के कुल 97 मामले पाए गए , जो कि नियम के प्रतिकूल है । उक्त के आलोक में अंचलाधिकारी नुआंव को इस लापरवाही के लिए 45 हजार रूपेयब के अर्थदंड से दंडित करने हेतु निर्देशित किया गया , जो कि अंचलाधिकारी के वेतन से कटौती की जाएगी।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी नुआंव द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लक्षित 894 आवास में से 865 आवास पूर्ण हैं तथा 14 आवास भूमि की अनुपलब्धता के कारण लंबित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी नुआंव को एक सप्ताह के भीतर भूमि चिन्हित करते हुए लाभुकों को दखल कब्जा दिलाने का निर्देश दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भूमि उपलब्ध होने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शीघ्र आवासों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

– कचरा प्रबंधन इकाई हेतु कुल 7 ग्राम पंचायतों का किया गया चयन

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कचरा प्रबंधन इकाई हेतु कुल 7 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है जिसमें से एवती पंचायत को छोड़कर शेष पंचायतों में कार्य चालू है। जिला पदाधिकारी द्वारा एवती पंचायत में भी शीघ्र कार्य शुरू कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ई लाभार्थी अंतर्गत सभी प्रकार का पेंशन, मे प्रगति संतोषजनक पाई गई। वहीं नल जल के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्देशित किया गया कि कहीं भी बाधित नल जल योजना है तो उसे तत्काल शुरू कराएं। नल जल योजना के क्रियान्वयन में जिस नली गली को खोदा गया था उसका तत्काल रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।

Share This Article