NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के आरा से है। जहां फेसबुक पोस्ट को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव का माहौल बन गया है। बता दें कि पिछले दिनों दिए गए नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में फेसबुक पोस्ट डालने पर आज आरा में एक खास समुदाय के लोगों ने एक चाय दुकानदार की पिटाई करते हुये चाय दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।
शहर के रामगढ़िया मुहल्ले में घटी इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ASP के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और इलाके को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया। वहीं किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चाय दुकानदार के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दरअसल मामला एक युवक के फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ जो घटनास्थल के पास के ही मुहल्ले का रहनेवाला बताया जाता है।
जानकारी के मुताबिक फेसबुक पोस्ट करनेवाला युवक आज देर शाम रामगढ़िया के एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था। तभी 10 से 12 की संख्या में एक खास समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच मौका देख युवक वहां से फरार हो गया, जिसके बाद मारपीट करने पहुंचे लोगों ने चाय दुकानदार की पिटाई करते हुए चाय दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ASP, SP सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है और मौके पर भोजपुर डीएम भी पहुंच तनाव पाटने में लगे हैं।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट