नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले खगौल निवासी छात्र की ह’ त्या, परिजनों ने लगाई दोस्तों पर आरोप

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- शनिवार को गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा के कैंपस से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने नाले से एक शव बरामद किया है। इसकी पहचान खगौल के छोटी बदलपुरा निवासी संजय कुमार सिन्हा का पुत्र यशस्वी राज उर्फ रिशु कुमार कुमार के रूप में किया गया है।

यशस्वी राज गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा में बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक के परिजनों ने उनके दोस्तों पर हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। नोएडा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पटना के खबर के रहने वाले छात्र की नोएडा में विश्वविद्यालय कैंपस में शव मिलने के बाद यहां परिवार और मोहल्ले वालों में मातम का माहौल है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा हैं।

वही आस पड़ोस के लोग परिवार वालों को ढाढ़स बन्धा रहे हैं साथ ही स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

बताया जा रहा है कि यशस्वी राज की मां अरुणा सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उनके तीन दोस्तों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर डाली और उसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की रात्रि से ही उनके बेटे से उनका संपर्क नहीं हो सका था। उन्होंने इस बात की सूचना यूनिवर्सिटी में दी।

उनके पिता संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जब यशस्वी राज का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने अपने बड़े बेटे उत्कर्ष राज को इसकी जानकारी के लिए नोएडा भेजा। उनके बेटे उत्कर्ष राज में इस मामले को लेकर स्थानीय थाना से संपर्क स्थापित किया और लगातार दो दिनों के खोजबीन के बाद शनिवार को यशस्वी राज का शव नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Share This Article