भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक साथ तीन बहनों के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। तीनों बहनों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें फिलहाल एक बहन को पुलिस ने छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है, वहीं दो बहनों कि बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक ( कालिंदीनगर) का है, लड़की की मां पूनम देवी ने गांव के ही रजनीकांत नामक युवक पर अपनी तीन बेटियों के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। पूनम देवी ने बताया कि रजनीकांत कुमार ने मेरी सबसे बड़ी पुत्री पूजा कुमारी ,द्वितीय पुत्री प्रिया कुमारी एवं सबसे छोटी पुत्री दीक्षा कुमारी को प्रेम जाल में फंसा कर शहर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीनों को अगवा कर लिया है। घटना 16 जून के अहले सुबह की है। लड़की की मां और चाचा का कहना है की रजनीकांत प्रिया कुमारी से फोन पर बातचीत करता था, इसी क्रम में उसने तीनो लड़की को शहर में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया, जिसमे तीनो लड़कियां फंस गई और रजनीकांत नामक युवक 16 जून के अहले सुबह तीनो लड़कियों को अपने झांसे में लेकर अगवा कर लिया। मां ने बताया है कि बड़ी पुत्री पूजा कुमारी को पटना स्टेशन से रिश्तेदार की मदद से बरामद करने में सफलता मिली। जिसे गोपालपुर थाना को सौंप दिया था। अभी तक दो पुत्रियों की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना को 40 दिन होने को चले है, लेकिन अब तक कोई खोज खबर नही मिल पाई है, वहीं घटना के बाद मेरी द्वितीय पुत्री प्रिया ने कॉल किया था, जिसमे उसने कहा था की मुझे यहां से ले चलो मैं घर जाना चाहती हूं, मुझे बहला फुसलाकर कर लाया गया है। अभी तक किसी भी आरोपित पर कोई कार्रवाई की गई है। जिससे प्रतीत होता है कि अनुसंधानकर्ता लापरवाही बरत रहे हैं, इधर, विपक्षी के लोग केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। बताया कि इससे पूर्व 21 व 26 मई को एसपी कार्यालय में आवेदन दी थी, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज का कहना है की मामला हमारे संज्ञान में है हम लगातार तकनीकी अनुसंधान पर काम कर रहे है, जल्द हीं हम दोनो लड़कियों को बरामद कर लेंगे, वहीं केस के अनुसंधानकर्ता को भी बदल दिया गया है, थाना प्रभारी को 7 दिनों के अंदर दोनो लड़कियों को बरामद करने का निर्देश दिया गया है।
पूनम देवी, लड़की की मां ने कहा की मेरी तीन लड़की है, तीनो को घर से अपहरण कर लिया गया है, रजनीकांत नामक लड़का ने। 15 तारीख के अहले सुबह को बहका फुसलाकर लेकर चला गया है। जब हमलोग सो कर जगे तो बच्ची की खोजबीन शुरू की, हर जगह पता किया। खोजबीन के क्रम में हीं एक बच्ची बड़ी वाली को पटना से बरामद किया गया। मेरी बेटी प्रिया कुमारी से रजनीकांत बातचीत करता था इसी क्रम में तीनो को नौकरी दिलाने के नाम पर बहका फुसलाकर कर अपहरण कर लिया है। जो दो लड़की लापता है वो दोनो नाबालिक है एक का उम्र 16 साल एक का उम्र 14 साल है। अब तक उसकी कोई खोज खबर नही है, पुलिस बोल रही है काम हो रहा है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रिया कुमारी और दीक्षा कुमारी अभी भी लापता है। एक महीना 5 दिन होने को चले है। एक बार फोन पर बात हुई है तो मेरी बेटी ने कहा की मम्मी हमको लेकर चला आया है, हमको घर जाना है, उसके बाद आज तक बात नही हो पाई है।
सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया ने कहा की मामला हमारे संज्ञान में है हम लगातार तकनीकी अनुसंधान पर काम कर रहे है, जल्द हीं हम दोनो लड़कियों को बरामद कर लेंगे, वहीं केस के अनुसंधानकर्ता को भी बदल दिया गया है, थाना प्रभारी को 7 दिनों के अंदर दोनो लड़कियों को बरामद करने का निर्देश दिया गया है।