NEWSPR DESK- बिहार की राजनीति की सबसे बड़ी खबर जो निकलकर सामने आई है सीएम नीतीश ने एक बार फिर से इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिया है हम इसलिए कह रहे हैं ।
क्योंकि सीएम नीतीश ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिए हैं, सीएम नीतीश इससे पहले महागठबंधन खेमे मे थे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव थे।
साथ छुटा अपने हुए पराए नीतीश फिर अपने पुराने दोस्तों के पास लौट गए यानी यूं कहिए एनडीए में वापस चले गए राजनीतिक गलियारे में कई महीनो से यह चर्चा हो रही थी कि नीतीश कभी भी पाला बदल सकते हैं।
वह वक्त आज का दिन था और इतिहास के पन्ने में भी लिखा गया पलटी मारने वाले सबसे आगे नाम आता है तो मुख्यमंत्री नीतीश का।
आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार फिर से एनडीए के दामन में चले गए हैं मुख्यमंत्री की कुर्सी तो बचा ली और एनडीए के तरफ से दो डिप्टी सीएम भी बनाएगा जिसमें एक नाम आता है सम्राट चौधरी का तो दूसरा नाम आता है विजय सिंह का।
सीएम नीतीश की राजनीति करियर की अगर बात की जाए तो पारदर्शिता लाने के लिए लगातार वह अपनी कुर्सी से समझौता नहीं किए हैं नीतीश इधर जाए चाहे उधर जैन सरकार बना लेते हैं और मुख्यमंत्री की गाड़ी बचा लेते हैं ठीक वही हुआ जो सभी ने सोचा था और मुख्यमंत्री के पद का शपथ 9वीं वार लेने वाले CM नीतीश बन गया।