न्यूज पीआर के खबर का हुआ असर, 18 हजार लेकर आरोपी को छोड़ने को लेकर, डायल 112 के तीन जवान को एसएसपी ने किया सस्पेंड, मची खलबली।

Patna Desk

न्यूज़ पीआर का खबर का हुआ असर पटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली मोड़ इलाके में डायल 112 की हथियार लहराते एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक से डायल 112 के तीन जवान मिलकर 18 हजार रुपए रिश्वत लेकर युवक को वही से छोड़ दिया। टाउन डीएसपी के जांच के दौरान एसएसपी के निर्देश पर सिपाही महेश कुमार, महिला सिपाही प्रति कुमारी और डायल 112 के चालक रवि रंजन को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली मोड़ पर एक युवक के द्वारा हथियार लहराने का डायल 112 के पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं डायल 112 की टीम ने युवक को हथियार के साथ धर दबोचा। और थाना ले जाने के दौरान ही आरोपी को छोड़ने की डील फाइनल हो गई।

वही dsp टाउन अशोक कुमार के मुताबिक हथियार के साथ पकड़ाए युवक को 18 हजार रिश्वत लेकर छोड़ने मामले में जांच के दौरान सही पाए जाने पर पीटीसी महेश कुमार, महिला सिपाही प्रीति कुमारी और डायल 112 के चालक रवि रंजन को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। आगे की करवाई की जा रही है।

सूत्र के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी को छोरने के लिए डायल 112 की टीम ने 50 हजार का डिमांड किया था। लेकिन 18 हजार में अंततः डील फाइनल हो गई। और डायल 112 की टीम रास्ते मे युवक को हथियार के साथ छोड़ दिया। जांच के दौरान पुष्टि होने महिला जवान समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि अबतक पुलिस को इस बात की जानकारी नही लग पाई है कि अपराधी कहां का था फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article