न धूप, न आग, फिर भी अजीब तरीके से गर्म हो रही है जमीन, कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से की जांच कराने की मांग

PR Desk
By PR Desk

अजित सोनी

गुमलाः शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर लगभग 3 फीट की जमीन भरी बरसात में भी गर्म हो रही है। जबकि घर के आसपास न तेज धूप आता है न ही आग लगने की कोई घटना हुई है। लगातार गर्म हो रही जमीन लोगों में घर के लोगों में जहां डर की स्थिति है, वहीं एक उत्सूकता भी नजर आ रही है। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन से जांच करने की मांग भी की है।

शहर के बीचों-बीच बसे वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर लगभग 3 फीट की जमीन पिछले 3 दिनों से लगातार गर्म है. गर्मी इतना की कोई भी व्यक्ति 10 सेकंड से अधिक नंगे पैर वहां खड़ा नहीं हो सकता. ऐसे में घरवाले और आस-पड़ोस के लोग काफी भयभीत हैं. घरवाले किसी अनहोनी को लेकर भी सशंकित हैं. ऐसे में घरवालों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपने घर के बाहर गर्म हो रही इस जमीन की जांच कराने की मांग की है.

 तीन फीट का हिस्सा गर्म घर के मुखिया संजय कुमार बताते हैं कि तीन दिन पहले उनकी पत्नी घर के बाहर टहल रही थी. इस बीच उन्हें आभास हुआ कि जमीन का कुछ भाग गर्म है. जिसको लेकर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को इससे अवगत कराया. परिवारवालों ने सोचा कि धूप के कारण जमीन गर्म हो रही होगी, लेकिन जब वहां पर पानी डाला गया उसके बावजूद जमीन ठंडा नहीं हुआ, बल्कि पूरी पानी सूख गई. ऐसे में उन्हें विश्वास हो गया कि यह जमीन गर्म हो रहा है. संजय कुमार का कहना है कि जब लगभग 3 फीट की जमीन गर्म हो रही है तो इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से इसकी जांच कराने की मांग की है.

पानी डालने पर भी ठंडी नहीं हुई जमीन

बताया गया कि एक दिन पूर्व ही लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार इस 3 फीट एरिया के नीचे पाइप से पानी का पटवन किया गया। इसके बावजूद पूरी पानी जमीन के अंदर चली गई, लेकिन जमीन का वो हिस्सा गर्म ही रहा. जबकि, अभी बरसात का मौसम है और लगातार बारिश भी हुआ है। इसके बावजूद पूरी पानी का सूख जाना कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है।

Share This Article