पंचांग 15 सितंबर 2022: जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्कसंवत्सर- 2079

दिनांक- 15.09.2022

माह- आश्विनी कृष्ण पक्ष

दिन- बृहस्पतिवार

तिथि- आज पंचमी तिथि सुबह 11:00 तक रहेगी उसके उपरान्त षष्ठी तिथि लग जाएगी.

चंद्रमा- मेष राशि दोपहर 02:29 तक रहेंगे उसके उपरान्त वृष राशि में चलेंगे.

नक्षत्र- भरणी नक्षत्र  सुबह 08:05 तक है उसके उपरान्त कृतिका नक्षत्र लग जाएगा.

सूर्य- सिंह राशि में है.

योग- हर्षण योग, स्वामी-भग, स्वभाव-शुभ है. कार्यों में शुभता रहेगी.

राहुकाल- बृहस्पतिवार- दोपहर – 01:30 से 03:00 तक रहेगा.  इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.

दिशाशूल- बृहस्पतिवार – इस दिन भी आपको  दक्षिण दिशा  की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

त्योहार- पंचमी श्राद्ध

पंचक- आज  नहीं है

Share This Article