पंचांग, 25 मई 2022: आज करें गणपति और यम की पूजा, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल

Patna Desk

NEWSPR DESK– आज 25 मई दिन बुधवार है. आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. दशमी तिथि के देवता यमराज हैं, जिनको यम या मृत्यु का देवता कहते हैं. दशमी तिथि को यमराज की पूजा करने से मृत्यु का भय नहीं र​हता है. यमराज शनि देव के भाई हैं, उनके पिता सूर्य देव और माता संज्ञा हैं.

जो लोग बुधवार का व्रत रखते हैं, उनको गणेश जी की कृपा तो प्राप्त होती है, साथ ही बुध दोष भी दूर हो जाता है. बुधवार व्रत रखने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. बुध के प्रबल होने से बिजनेस में तरक्की मिलती है, निर्णय क्षमता और विवेक अच्छा होता है. इसकी वजह से आप सही फैसले करके उन्नति प्राप्त कर सकते हैं.

बुध के खराब होने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. आज आप किसी गरीब ब्राह्मण को कांसे का बर्तन, हरा वस्त्र, हरी सब्जियां, हरे पेड़-पौधे आदि का दान कर सकते हैं. इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी ब​हुत ही फायदेमंद होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की चाल.

25 मई 2022 का पंचांग
आज की तिथि – ज्येष्ठ कृष्णपक्ष दशमीआज का करण – विष्टिआज का नक्षत्र – उत्तराभाद्रपदाआज का योग – प्रीतिआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – बुधवार
[5/25, 8:00 AM] Rajan Singh: सूर्योदय – 05:55:00 AMसूर्यास्त – 07:17:00 PMचन्द्रोदय – 26:55:00चन्द्रास्त – 14:33:59चन्द्र राशि– मीन

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 13:44:39मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – ज्येष्ठशुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:50:35 से 12:45:34 तककुलिक– 11:50:35 से 12:45:34 तककंटक– 17:20:27 से 18:15:26 तकराहु काल– 12:36 से 14:16 तककालवेला/अर्द्धयाम– 06:20:43 से 07:15:42 तकयमघण्ट– 08:10:41 से 09:05:39 तकयमगण्ड– 07:08:49 से 08:51:54 तकगुलिक काल– 14:16 से 15:57 तक

Share This Article