पंचांग 28 जुलाई 2022: आज भगवान हनुमान का जाप करें, जानिए आज का राहुकाल और दिशाशूल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या रात -10:16 उपरांत प्रतिपदा

श्री शुभ संवत-2079,शाके-1944, हिजरी सन-1443-44

सूर्योदय-05:14
सूर्यास्त-06:38

चौघड़िया

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ

उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें

आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।

राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

Share This Article