पंचायती राज्य मंत्री ने मीडिया कर्मियों को कहा गोदी मीडिया, भाजपा पर भी जमकर कसा तंज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने मीडिया कर्मियों को गोदी मीडिया कह दिया है। अपने एक दिवसीय दौरे पर कल औरंगाबाद पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने भाजपा पर जमकर तंज कसा और कहा भाजपा कब क्या बोलती है और करती है, किसी को नहीं पता।

उन्होंने औरंगाबाद के मीडिया कर्मियों पर भी जमकर हमला बोलते हुए मीडिया कर्मियों को गोदी मीडिया कह दी। जिसके बाद मीडिया कर्मियों मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस तरह सरकार में आई थी। महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की बात करके उन सारी मुद्राओं को दरकिनार करके संप्रदायिक तत्व को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article