NEWSPR DESK -देश में एनडीए को फिर से सरकार बनाने का मौका मिला है लेकिन अभी भी सस्पेंस बनी हुई है सस्पेंस का कारण यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जहां विपक्ष कह रही है कि वह ज्यादा दिन तक एनडीए में नहीं रहेंगे वहीं इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि नीतीश जी पर हमें पूरा भरोसा है नीतीश जी कहीं जाने वाले नहीं है.हमारे साथ रहेंगे इसके साथ ही साथ उन्होंने मंत्रालय पर कहा कि प्रधानमंत्री जी का विशेषाधिकार होता है.
इसी के साथ उन्होने पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने एलान किया की 15 हजार 610 नौकरियां पंचायती राज विभाग मे दी जाएंगी।इस वित्तीय वर्ष 6 महीने के भीतर टारगेट पूरा किया जाएगा।
स्थायी पद..
1.पंचायत राज पदाधिकारी-112
2.अंकेक्षक-28
3.पंचायत सचिव-3525
4.निम्नवर्गीय लिपिक-504
5.कार्यालय परिचारी- 05
6.जिला परिषद कनीय अभियंता-104
7.जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक-72
*अस्थायी पद (संविदा)..11,259
1.लेखापाल सह IT असिस्टेंट-7070
2.तकनीकी सहायक-556
3.डाटा एंट्री ऑपरेटर-03
4.ग्राम कचहरी सचिव-1400
5.ग्राम कचहरी न्यायमित्र-2230..