डीएन मौआर
औरंगाबादः दो माह पहले हुए पंचायत रोजगार सेवक हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी दाउदनगर थाना क्षेत्र पचरुखीय बाजार से किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास के एक देसी कट्टा भी जब्त किया है।
मामले में औरंगाबाद प्रभारी पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुये बताया कि गोह के हसनपुर पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत राजेन्द्र सिंह की हत्या उनके पैतृक ग्राम मखरा में 28 मई को हुई थी। जिसकी प्राथमिकी दाउदनगर थान में दर्ज कराई गई थी। जो पुलिस प्रसासन के लिये इसका उद्भेदन करना बहुत बड़ी चुनौती थी। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस हर बिंदू पर छानबीन कर रही थी। जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी।
भूमि विवाद है हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार हत्या में संलिप्त अहियापुर निवासी देवेंदर महतो को एक देशी कट्टे के साथ पचरुखीय से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हत्या की कारण जमीन विवाद है। जिसको लेकर पड़ोसी ने ही इस हत्या की साजिश रची थी।