पछुवा हवा ने बढ़ाई कनकनी, भागलपुर का भी हाल बेहाल, अभी दो दिन नहीं मिलेगी ठंड से राहत न्यूनतम पारा और गिरेगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के उत्तरी भागों से आ रही सर्द पछुवा हवा ने भागलपुर समेत पूरे बिहार में कनकनी बढ़ा दी है। बीते 3 दिनों से शीतलहर में कमी हुई है लेकिन कनकनी बढ़ गयी है। पछुवा हवा 10 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बह रही है।

भागलपुर में बढ़ती ठंड से सड़कों पर लॉकडाउन जैसा नजारा दिख रहा है। शहर के मुख्य सड़क घण्टाघर व कचहरी चौंक पर अमूमन सुबह 6 बजे से भिड़ लग जाती थी। गाड़ियां फर्राटे भरती थी लेकिन आज सुबह के 8 बजे सड़क सुनसान दिखा। हालांकि कुछ दिहाड़ी मजदूर कनकनी के बीच घण्टाघर के समीप आग तापते दिखे लेकिन वो लोग गन्ने की सुखी लकड़ी से आग ताप रहे थे। नगर निगम के द्वारा कुछ ही जगहों पर लकड़ी की व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट :-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article