पटनाः बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में क्वारेंटाइन से मुक्त करने को लेकर बिहार के एडीजीपी ने बीएमसी को पत्र लिखा है, इस पत्र में पटना आईजी ने लिखा है कि मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। ऐसे में हमारे अधिकारी अब मुंबई में कोई जांच नहीं करेंगे और वह पटना वापस लौटेंगे। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से क्वारेंटाइन से मुक्त करें।
बीएमसी आयुक्त को लिखे लेटर में बिहार के एडीजीपी जीतेन्द्र कुमार ने लिखा है कि हमारे अधिकारी रिया चक्रवर्ती मामले की जांच के लिए मुंबई गए हुए थे। लेकिन उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। इस मामले में एडीजीपी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कही गई बात का भी जिक्र किया है, जिसमे कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई को अनप्रोफेशनल और गलत संदेश देनेवाला बताया था।
एडीजीपी ने स्पष्ट किया है कि अब पूरे मामले की जांच सीबीआई को करनी है, इसलिए हमारे अधिकारी अब मुंबई से वापस लौट आएंगे। लेटर में बीएमसी से कहा गया है कि वो आईपीएस विनय तिवारी को क्वारेंटाइन से मुक्त करें. ताकि वह बिहार आकर वापस अपनी जिम्मेदारी संभाल सकें।
बता दें कि बिहार के डीजीपी ने भी यह साफ कर दिया है कि गुरुवार तक बीएमसी हमारे अधिकारी को मुक्त नहीं करती है तो मामले में कोर्ट में अपील की जाएगी