पटना की सड़कों पर उतरे सैकड़ो JE अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

Patna Desk

राजधानी पटना में कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत तकनीकी सेवा की परीक्षा को लेकर अभ्यार्थी सड़क पर उतर आए। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा काफी लंबे वक्त पहले ही ली गई है लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया। अभ्यार्थियों ने साफ मांग रखा कि अगर रिजल्ट नहीं तो मृत्यु दे दो।

छात्रों द्वारा आयोग के कार्यालय का घेराव करने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इनके ऊपर जमकर लाठी बरसाई गई। जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई।बता दें कि इन छात्रों का कहना है कि सरकार अगर रिजल्ट नहीं देती है तो फिर मृत्यु दे दे। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम को और भी ज्यादा पुख्ता कर दिया गया है। बता दें कि अभ्यर्थियों का एग्जाम 2019 में लिया गया था और परीक्षा देने के 4 साल बाद तक इनका रिजल्ट नहीं मिल पाया है। आखिर कब तक यह लोग ऐसे ही इंतजार करते रहेंगे इससे परेशान होकर के आज इन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। एक और जहां बीजेपी,आरजेडी,जेडीयू तीनों ही कार्यालय का घेराव किया तो वही इन्हे लाठी भी खानी पड़ी।

Share This Article