खगड़िया एनएच-31 बूढ़ी गंडक नदी पर बना नया फोरलेन पुल की सड़क बीच से धंसने लगा है. पुल के सड़क में दिख रहा गड्ढा भ्रष्टाचार का पोल खोलने लगा है. पुल पर निर्मित सड़क का मलबा नदी मे गिरने लगा है । हालत ऐसी है कि उस जगह पर पुल की सरिया तक दिखने लगा है. ऐसे में पुल की गुणवत्ता और निर्माण कंपनी के निर्माण कार्य पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुल लॉयड स्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है और पुल का उद्घाटन भी अभी नहीं हुआ है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ माह बाद ही पुल की यह स्थिति बहुत कुछ बयां कर रहा है. गौरतलब है कि एनएच-31 का यह पुल खगड़िया को बेगूसराय व पटना आदि जिले से जोड़ता है. बहरहाल नवनिर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर एनएचएआई से जुड़े कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की जा रही है.