NEWSPR डेस्क। कृषि कानून, बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किये।
पटना के सदाकत आश्रम में धरना देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यहां पर लोग काफी परेशान हो गए हैं। बिहार का हाल तो और भी ज्यादा ख़राब है। यहां की शिक्षा व्यवस्था बिलकुल चौपट हो चुकी है। जिस साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज का नाम एक समय में देश भर में काफी मशहूर हुआ करता था आज वहां पढ़ाई का आलम कुछ ऐसा है कि छात्र वहां केवल हाजरी बनाने जाते हैं।