NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से पटना पहुंच चुके हैं। उनका एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश खुद उनको रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि कुछ ही देर बाद बिहार विधानसभा भवन में शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण किया जाएगा।
बता दें कि एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम मोदी विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे। शाम 6 बजे शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। पीएम शाम 6 बजकर 05 मिनट पर शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे। शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।