पटना पुलिस को मिली सफलता,गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWS PR DESK पटना : बिहार में अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे हैं।आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से अब अपराधी थोड़ा भी नहीं डर रहे है। ऐसे में आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में बीते 25 मार्च को बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम छोटू गोप बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी छोटी गोप से पूछताछ में छुट्टी है।जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को सिवान से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 25 मार्च को राजधानी पटना के शास्त्री नगर में अपराधियों ने बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और इस घटना को अंजाम दिया था। इस गोलीबारी की घटना में एक युवक को तीन गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है।

Share This Article