पटना में आज भी अगलगी ने उजाड़े कितने आशियाने,पुल के नीचे बसे झोपड़पट्टी मे लगी आग

Patna Desk

NEWSPR DESK – पटना में आज भी अगलगी की वजह से कई आशियाने उजड़ गए।दरअसल पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत चितकोहरा पुल के नीचे बसें  झोंपरपट्टी में आग लग गई और यह भीषण आग कि घटना के बाद 6 से 7 घर जलकर खाक हो गए।हर तरफ अफरा तफरी मच गई।

बता दे बीते दिन पटना के बास घाट के पास अगलगी की घटना हुई थी जिसमें कई आशियाने उजर गए थे। आग इतनी भयावह थी कि 50 से अधिक घर के साथ-साथ घर में रखा पूरा सामान चलकर खाक हो गया।

Share This Article