पटना में इंजीनियर के घर छापेमारी मामला, घर से 1.43 करोड़ नकद बरामद, 2.83 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का चला पता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।   बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियर रविंद्र कुमार के घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। ये छापेमारी 10 से अधिक घंटों तक चली। इंजीनियर के घर से टीम को 2.83 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है। इसके ठोस सबूत मिले।

इनके घर को खंगाल रही टीम के होश उस वक्त उड़ गए जब बैक टू बैक कैश मिलने लगा। इंजीनियर के घर से 1.43 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि जब घर के अलग-अलग जगहों से कैश मिलने लगे तो उसे गिनने के लिए मशीन को मंगवाना पड़ गया। 20 लाख रुपये की एफडी मिली। 67 लाख रुपये की कीमत की सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। अलग-अलग बैंकों के 15 अकाउंट के डिटेल्स मिले। इन अकाउंट्स में 53 लाख रुपये जमा हैं।
मामला यहीं पर नहीं रुका। इंजीनियर ने अपनी पत्नी के नाम पर अलग-अलग जगहों पर कीमती प्रॉपर्टी खरीदी है। इसके कागजात मिले हैं। पत्नी के नाम पर मिले प्रोपर्टी की कीमत 1 करोड़ 23 लाख 3948 रुपये है।

इंजीनियर के खिलाफ विजिलेंस मुख्यालय को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह 9 बजे ही डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी शुरू की। टीम पटना के शास्त्री नगर थाना के तहत पुनाईचक के मोहनपुर इलाके में रजिया मंजिल के नाम से इंजीनियर का आलीशान घर पहुंची। टीम ने पूरे घर को खंगाला। हर एक कमरे और सामान की तलाशी ली।

घर के अंदर मौजूद लोगों से एक-एक कर पूछताछ की। विजिलेंस की यह कार्रवाई देर शाम तक चली। पूरे कार्रवाई पर विजिलेंस मुख्यालय भी अपनी नजर बनाए हुए थी। विजिलेंस ने इस मामले में 11 अगस्त को ही इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। केस दर्ज करने के एक दिन बाद ही कार्रवाई भी कर दी गई। मुख्यालय के अनुसार अभी भी बहुत सारी संपत्ति ऐसी है, जिसके अर्जित करने का कोई सबूत इंजीनियर के पास से नहीं मिला। इस बारे में पड़ताल चल रही है।

Share This Article