NEWSPR DESK- Patna- पिछले 25 अप्रैल को राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास अग्निकांड हादसे में सात लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अमला आग से जान माल की क्षति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है।
इसी कड़ी में बिहार अग्निशमन विभाग अब आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम को और हाई टेक करने के उद्देश्य से ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहा है। फायर फाइटिंग ड्रोन बहुमंजली इमारतो पर आग के प्रभाव को कम करने में कारगर साबित होंगे।
इसका इस्तेमाल शहरी क्षेत्रों में तंग गलियों और संकीर्ण जगह पर भी फायर फाइटिंग ड्रोन समय रहते पहुंच जाएंगे और ड्रोन की मदद से फोम फॉगिंग कर आग पर काबू पाया जाएगा।
खास बात यह है कि इन फायर फाइटिंग ड्रोन में फोम बेस्ड टेक्निक से आग पर काबू पाया जा सकेगा जहां केमीकल आग का प्रभाव अधिक होगा वहां पर यह तकनीक कारगर तरीके से आग पर काबू पा सकेगी।
आज पटना में इसका परीक्षण भी किया गया अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षण प्रभावित रहा आने वाले दिनों में जून को पहली बार आग लगे की घटनाओं में काबू पाने के लिए उपयोग में ले जा सकेगा