पटना में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम के कर्मचारियों की राज्य स्तरीय बैठक, कई मांगों को लेकर विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में रविवार को 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन निजी कंपनियों के हाथों में देने का विरोध में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम के कर्मचारियों की राज्य स्तरीय बैठक टेलीकॉम भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के महामंत्री कामरेड चन्द्रशेखर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

बैठक के दौरान चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि सरकार ने 4 जी स्पेक्ट्रम को अभी तक मुहैया नहीं कराया है। 80 हजार कर्मचारियों को वीआरएस दिया गया लेकिन उनकी सुविधाओं को ध्यान नही रखा गया है। बैठक में इन मुद्दों को लेकर आंदोलन की चर्चा की गई है।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों पे रिवीजन, मंहगाई भत्ते की मांग समेत तमाम मुद्दों को लेकर  नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम के कर्मचारियों ने बैठक में अपनी मांगी पूरी करने की बात कही है।

Share This Article