NEWSPR DESK- पटना साहिब गुरुद्वारा और बाल लीला गुरुद्वारा को उड़ाने के लिए धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि इसके साथ ही 50 करोड़ की फिरौती 1 महीने के अंदर देने की बात कही गई है इस मामले को लेकर तक श्री हरिमन्दिर प्रबंधक कमेटी की ओर से बीजेपी को आवेदन भी लिखा गया है.
आपको बता दें कि पत्र में लिखा गया है कि कंकड़बाग के रहने वाला रंजन कुमार की ओर से रजिस्टर्ड डाक से 50 करोड़ की फिरौती देने की मांग की गई है वहीं नहीं देने पर गुरुद्वारा और बाल लीला को उड़ाने की धमकी दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 2017 में भी चौक थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर किसी ने मैसेज भेजकर गुरुद्वारा उड़ाने की धमकी दी थी जिसकी जांच पड़ताल की गई थी.