NEWSPR DESK- BJP पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज अपने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र का कार्यालय का उद्घाटन किया गया।बता दे की कार्यालये पटना किदवईपूरी स्थित ठाकुर प्रसाद कमिटी हॉल में खोला गया है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा इस बार में चार लाख से अधिक वोट से जीतूंगा
उन्होंने ये भी कहा की इससे पहले मैंने शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था वह भी 3,00,000 से अधिक वोटों से
कांग्रेस पर निशाने कश्ते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं दिया है पटना साहिब से मैं भी उम्मीदवार को खोज रहा हूँ कौन है उम्मीदवार लोगों को अगर पता है तो वह मुझे भी बातये ।
इसके साथ ही तेजस्वी की जनसभा में चिराग की मां को गाली देने पर उन्होंने कहा की ie घटना बहुत ही भर्त्सना करता हूँ तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं कंट्रोल किया।