NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पटना से आ रही। जहां यात्रियों से भरी SPICE JET प्लेन के TAKE OFF होते ही उसमें आग लग गई। जिसके बाद एयरपोर्ट पर भगदड़ का माहौल बन गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को वापस से लैंड कराने कराया। बता दें कि प्लेन में कुल 185 यात्री सवार थे। वहीं पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा कि कुछ 15 मिनट पहले प्लेन ने TAKE OFF किया। जिसके बाद ही उसमें से धुआं निकलने लगा। बता दें कि यात्रियों से भरी SPICE JET ने पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। वहीं एयरपोर्ट के बाहर काफी लोग जमा होगए। वहां चारों तरफ सुरक्षाबल की तैनाती की गई। किबताया गया कि प्लेन के टेक ऑफ करने के दौरान प्लेन विंग में आग लग गई थी। जिसकी पुष्टी SSP ने की। हालांकि उन्होंने कहा कि यात्री सेफ हैं। बता दें कि प्लेन सुरक्षित लैंड कर चुकी है। सारे यात्री सेफ हैं। वहीं एयरपोर्ट के बाहर अफरा-तफरी का माहौल कायम है। फायर-ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची है जो आग बुझाने में लगी है।
सबसे बड़ी बात कि किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि फिर भी बड़ा हादसा होते होते टल गया। क्योंकि किसी यात्री को कोई तकलीफ नहीं पहुंची है। एयरपोर्ट अधिकारी ने पुष्टी करते हुए विंग में आग लगने की बात कही है। जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी उसके कुछ मिनट बाद ही उसमें से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद विंग में आग की लपटें आने लगी। इस सूचना से एयरपोर्ट में भगदड़ मच गया। वहीं जिससे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगी है। बता दें कि स्पाइसजेट की sg725 में 185 यात्री सवार थे। जिनको सेफ लैंड करा लिया गया है। वहीं ये हादसा बर्ड हिट है या टेक्निकल फ़ॉल्ट है। इन सभी बिंदुओं पर जाँच होगी।
खबर पर अपडेट जारी है….