पटना से दिल्ली तक के लोगों को नीतीश कुमार ने दी सौगात, 21 विभागों के 169 भवनों का किया उद्घाटन

Patna Desk

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1411 करोड़ रुपए लागत की 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन और 725.22 करोड़ रुपए लागत की 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से लेकर दिल्ली तक लोगों को सौगात दी है। उन्होंने अभी-अभी डेढ़ सौ से अधिक भवनों का उद्घाटन तथा लगभग छह दर्जन भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने इसी कड़ी दिल्ली में बने बिहार सदन नामक भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने भवनों का शिलान्यास और उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। बिहार के लोगों को आज दिल्ली में बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली में बिहार सदन के नाम से 78 करोड़ से निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।

बिहार से दिल्ली जाने वाले मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत जज, अफसर आदि महत्वपूर्ण हस्ती इसी भवन में ठहरेंगे। भवन में हर विभाग के लिए अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं। बेसमेंट में 250 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश आदि के अलग से विशेष कमरे बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने के दौरान यह जानकारियां दी और कहा कि हमें बहुत खुशी है जिस तरह से मैं भवनों का उद्घाटन हो रहा है लेकिन इन भवनों के उद्घाटन के साथ-साथ इनकी देखरेख करने की भी जरूरत है। वहीं उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष जो पहले बिहार कैडर के आईएएस रहे उनको धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से बिहार सदन बनाने के लिए दिल्ली में भवन उपलब्ध कराई उसके लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सदन के बन जाने से आम लोगों को दिल्ली में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी वहां बिहार सदन में उनके लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है।

भवनों के उद्घाटन व शिलान्यास के इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी के अलावा खाद्य एवं उपभोक्त मंत्री लेसी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान समेत अन्य अधिकारी जुटे रहे।

Share This Article