पटना हॉट वेदर जोन घोषित, दोपहर में 12 से 3 के बीच घर से ना निकले

Patna Desk

पटना – बढ़ते तापमान के साथ पटना हॉट वेदर जोन घोषित किया गया है।लोगों को 12 बजे से 3 बजे तक नहीं निकलने की सलाह दी गई है। पटना समेत 11 जिलों में 41 डिग्री से तापमान ऊपर चढ़ रहा है अगले तीन दिनों में 43 से 46 डिग्री तापमान पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी बिहार लू की चपेट में है।गर्म पछुआ हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच चल रही है।एक ओर दोपहर में सड़कें सूनी-सूनी दिखाई दे रही है तो वही गंगा किनारे बसे शहरों में पछुआ की वजह से रेत के बारीक कण आसमान में छाये दिखाई दे रहे।

Share This Article