पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, बजट सत्र की पुख्ता तैयारी को लेकर खास इंतजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बजट सत्र की शुरुआत 25 फरवरी को हो रही। जिसे लेकर आज अधिकारी तमाम समीक्षा कर रहे। बता दें कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर सुरक्षाकर्मियों को और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और पदाधिकारी अपनी ड्यूटी को सुनिश्चित करेंगे और जिस तरीके से पिछले बार जो भी घटनाक्रम घटी थी। उसे दोहराने की कोशिश यहां नहीं की जाएगी। पटना एसएसपी ने असामाजिक तत्वों को लेकर बताया है कि इन्हें विधानसभा के अंदर आने की अनुमति नहीं रहेगी। वही लोग सिर्फ आ सकते हैं, जिनको पास मिला होगा।

जिस तरीके से शराब की बोतलें पिछली बार मिली थी, वैसे असामाजिक तत्वों को लेकर और असामाजिक पदार्थों को लेकर सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहना होगा। इसके साथ ही पिछले बजट सत्र में सुरक्षाकर्मी विधानसभा परिसर के अंदर चले गए थे। इस बार बिना अंदर के इजाजत के कोई भी सुरक्षाकर्मी विधानसभा के अंदर नहीं जाएगा।

Share This Article