सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के कैरियर काउंसलिंग और रोजगार सेल द्वारा समन्वयक डॉ सुमित कुमार राय के मार्गदर्शन में सभी स्नातक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों छात्राओं के एक लिए एक रोजगार मेला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह आयोजन अभिज्ञान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया गया। यह कंपनी स्टॉक मार्केट्स से सम्बंधित विभिन्न पदों के लिए चयन कर रही है। इसमें सभी विधाओं के चालीस छात्रों ने इंटरव्यू दिया। जिन्हें बहुत जल्द ही अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को पटना में छात्रवृति सहित प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण उपरांत कंपनी विभिन्न स्थानों पर विभिन्न पदों पर समायोजित करेगी। कम्पनी द्वारा छात्रों को निजी कम्पनियों में विभिन्न पदों के बारे में जानकारी दी गई । प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जुलाई के एक कैरियर संबंधित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और जुलाई मास के अंत में वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । जिसमे लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों को भरा जाएगा ।