पताढ़ी पंचायत मेंं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत पताढ़ी पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया। जहां शिवसागर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा और स्थानीय मुखिया सत्यनारायण पासवान के संयुक्त रूप से फीता काटकर इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहरों की तरह अब गाँवो को भी स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा योजना बनाई गई है।कचड़ा प्रबंधन के तहत पंचायत के सभी गाँवो को गिला एवं सूखा कचड़ा रखने के लिए प्रत्येक घरों में हरा एवं नीला डिब्बा दिया जाएगा ताकि घर का कचड़ा एक जगह एकत्रित किया जा सके। वहीं इन एकत्रित कचड़े को सफाईकर्मी द्वारा उठा कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में रखा जाएगा। साथ हीं बीडियो रोहित कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगो से प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की अपील करते हुए स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। जिससे वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव से आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सके।

Share This Article