पति के अवैध संबंध का कर रही थी विरोध: शादी के 2 साल बाद पत्नी की फ्लैट में टंगी मिली लाश, इंजीनियर पति पर हत्या का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना की एक शादीशुदा लड़की का शव गुड़गांव में पंखे से लटका बरामद हुआ है। मामला पति के अवैध संबंध में हुई हत्या का बताया जा रहा। लड़की दानापुर की रहने वाली थी। लड़की के परिजनों ने ससुराल वाले और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि साल 2020 के फरवरी में लड़की की शादी हुई थी। वह बीते महीने ही पति के साथ रहने दिल्ली गई थी।

रूकनपुरा के रहने वाले रंजन सिंह की बेटी निशा रंजन की शादी 16 फरवरी, 2020 को रूपसपुर के विजय नगर निवासी प्रो. अभयानंद सुमन के पुत्र हरीश रंजन के साथ बड़े धूमधाम व रीति रिवाज के साथ हुई थी। अभी एक महीने पहले ही लड़की अपने पति के साथ दिल्ली गई थी। लड़की के पिता रंजन सिह ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी। अभी 1 माह पूर्व निशा के पति हरीश रंजन उसे लेकर दिल्ली चले गए। जिसके बाद 9 तारीख की रात निशा कुमारी से बातें हुई, लेकिन 10 तारीख के बाद से उनसे बात होनी बंद हो गयी। उनको निशा की चिंता होने लगी थी। फिर निशा के पिता ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने भाई मनीष कुमार सिंह जो कि दिल्ली में ही पढ़ाई करता था, उसे निशा के घर भेजा। वहां का नजारा देखकर वह दंग रहा गया। उसने देखा कि निशा कुमारी कमरे में बंद है और गैस की स्मेल आ ही है।

पटना में बवाल

इस बीच उसकी नजर बहन पर पड़ी जो पंखे से लटक रही थी। उन्होंने इस बात की सूचना सोना रोड बहादुरपुर थाना गुड़गांव को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। निशा के परिजनों ने हत्या का आरोप निशा के पति हरीश रंजन सहित ससुराल के लोगों पर लगाया है। मामले को लेकर आज पटना की सड़कों को जाम किया गया। बेली रोड की सड़क को पूरी तरह से जाम कर आगजनी की और अपराधी पति की गिरफ्तारी की मांग की है।  काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उस गांव के पहुंचकर रोड को आने जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया है।

परिवार वालों का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था। लड़की जिसका विरोध करती थी। ससुराल वालों पर यह भी आरोप है कि हत्या के बाद शव को लटका दिया था और उसे जलाने की फ़िराक में थे, लेकिन अंतिम समय में वहां मनीष के पहुंच जाने से वह इसमें नाकाम रहे। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article