अजीत सोनी
गुमला। घाघरा पुलिस ने हत्या के दो आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि विगत 18 अगस्त को सांसो जंगरा टोली निवासी सेवानिवृत्त आर्मी 53 वर्षीय सुखनाथ उरांव का ईंट पत्थर से कुच कर कुगांव गांव स्थित पाठ टांड के समीप हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था। वहीं पुलिस के अनुसंधान में जंगरा टोली निवासी राजेश उरांव व परेस उरांव दोनों सगा भाई को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। वहीं कुछ अन्य आरोपी फरार हैं।
हत्या के कारणों को पूछने पर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक सुखनाथ उरांव अपने घाघरा स्थित घर से खेती बाड़ी के काम को लेकर सांसो जंगरा टोली अपना गांव गया था जहां कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान हत्यारा राजेश उरांव व परेस उरांव गांव के एक व्यक्ति से लड़ाई करने लगे जिसका बीच बचाव सुखनाथ उरांव ने किया इस दौरान सुखनाथ से दोनों आरोपी भीड़ गए लोगो ने मामला को शांत कराया जिसके बाद सुखनाथ अपने घाघरा स्थित घर आने के लिए गांव से निकला। जिस पर दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ सुखनाथ का पीछा करने लगे। जिसके बाद कुगांव स्थित ईट भट्ठा के समीप जैसे ही पहुंचे अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने सुखनाथ को घसीट कर सड़क से लगभग 100 मीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर ईंट पत्थर से कूच कर हत्या कर दिया। सुखनाथ व दोनों आरोपी के साथ पूर्व से भी जमीन विवाद का मामला चल रहा था। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर बीते रविवार की रात्रि घाघरा पुलिस ने आरोपी दोनों भाई राजेश उरांव व परेश उरांव को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।