पत्रकार की हत्या के बाद औरंगाबाद के पत्रकारों ने जताया शोक, मौन जुलूस निकाल कि अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- औरंगाबाद. बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह पत्रकार विमल यादव की गोली मार कर निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में औरंगाबाद पत्रकार संघ द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गयी. शोकसभा के दौरान सभी पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा, नौकरी एवं जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग बिहार सरकार से की है.

 

शहर के रमेश चौक पर जिले के सभी पत्रकारो ने शोकसभा के दौरान मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया. बताते चले कि अररिया जिले के पत्रकार विमल कुमार यादव को शुक्रवार की सुबह उनके आवास पर पहुंचे अपराधियों ने विमल भैया कहकर आवाज लगाई. जैसे ही विमल बाहर निकला तभी अपराधियों में धड़ाधड़ तीन-चार गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद औरंगाबाद पत्रकार संघ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक सभा आयोजित किया.

 

औरंगाबाद प्रेस क्लब के प्रभारी अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो और मुआवजा दी जाए. अन्यथा विलम्ब होने पर सभी पत्रकार बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने बताया कि आये दिन बिहार में लगातार पत्रकारों को टारगेट कर हत्या की जा रही है. लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर कलम के सिपाही डरे हुए है. कहा कि बीते साल भी बेगूसराय जिला में एक पत्रकार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी.

 

आयोजित शोकसभा में अभिनेष कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह, दीनानाथ मौआर, मनीष कुमार तिवारी, सुबोध सिंह, आकाश सिंह, धीरेंद्र कुमार पांडेय, गणेश प्रसाद, सुधीर सिन्हा, आदित्य सिंह, कपिल कुमार, विपुल सिंह, सूरज कुमार, रामाकांत सिंह समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

Share This Article