मुंगेर जैसे छोटे शहर से निकल मुंगेर की आईआईटीयन बेटी श्रीजा सेन गुप्ता आज देश भर में मुंगेर का नाम कर रही है रौशन । उन उपलब्धियों को देखते हुए युवाओं की रोल मॉडल श्रीजा सेन गुप्ता को अब जिला प्रशासन के द्वारा वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव के लिय अहम जिम्मेदारी देते हुए हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में जिला के स्वीप इलेक्शन आईकाॅन के रूप में नामित किया है। यह अनुसंसा मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने किया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस पर मोहर लगा श्रीजा सेन गुप्ता को स्वीप इलेक्शन आईकाॅन के रूप में नामित किया । अब श्रीजा सेन गुप्ता जिला आईकाॅन के रूप में मतदाताओं को विशेष कर युवा वर्ग को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही इसको ले मुंगेर आयुक्त और मुंगेर जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में उसे बुके और अंग वस्त्र दे सम्मानित भी किया । बताते चले की श्रीजा सेनगुप्ता आईआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है तथा उनके पिता डॉ अभिजीत सेनगुप्ता एवं माता श्रीमती देवयानी सेनगुप्ता शिक्षक के रूप में मुंगेर में कार्यरत हैं। साथ ही श्रीजा सेन गुप्ता को जहां एक और मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने श्रीजा को फॉरएवर बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर एवं सुपर वुमन अवार्ड से भी विभूषित किया तो दूसरी और पद्मश्री से विभूषित हेमा मालिनी के द्वारा राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर 2024 से विभूषित किया था । श्रीजा सेन गुप्ता ने बताया की वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए जिले में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभायेगीं । और खास कर युवाओं को मतदान के लिय प्रेरित करेगी ।