NEWSPR डेस्क। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार को बिहार शरीफ कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने आचार संहिता मामले को लेकर बिहार शरीफ कोर्ट में पेश हुए। गौरतलब है कि 2015 में बिहार थाना क्षेत्र इलाके में एक जनसभा के दौरान पप्पू यादव को समयसीमा से अधिक देर तक कार्यक्रम करने को लेकर आरोप लगा था।
जिसके कारण बिहार थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट में पेश होने के बाद जाप नेता पप्पू यादव ने नीतीश के पीएम बनने के सवालों पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारा बिहार सौभाग्यशाली होगा जब कोई बिहार का नेता प्रधानमंत्री बनेगा। मैं भी चाहता हूं कि डॉ राजेंद्र प्रसाद के बाद बिहार का कोई प्रधानमंत्री बने।
खासकर मेरे लिए यह बात सौभाग्यशाली होगा, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के हर विपक्ष के साथ गोलबंदी करनी होगी और कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ एकमुस्त होकर काम करना होगा। सभी विपक्षी को एकमुश्त होकर मिशन 2024 बीजेपी के खिलाफ हो। प्रधानमंत्री कोई बने इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
सिर्फ विपक्ष को मिशन 2024 में बीजेपी को ही परास्त करना होगा। मेरा पर्सनली यह कहना है कि नीतीश कुमार इमानदार आदमी है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी से बड़ा भ्रष्ट पार्टी कोई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी जहां बेनिफिट होगा। उसका को लेकर वही सीबीआई और इडी का खेल खेलने का काम करती है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा