NEWSPR DESK- परिवहन विभाग का एक और तुगलकी फरमान अब बिहार की राजधानी पटना में किस रूट पर कितने ऑटो चलेंगे किस रंग के होंगे इसका निर्धारण किया जाएगा परिवहन विभाग ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है.
इतना ही नहीं रूट के आधार पर ही औरतों और ई रिक्शा को परमिट दिया जाएगा इसके साथ ही प्रत्येक रूट पर चलने वाले ऑटो ई-रिक्शा का अलग कोड होगा कोर्ट के साथ ही लोगों भी दिया जाएगा ताकि एक रूट का ऑटो दूसरे रूट में ना चल सके,
सबसे अधिक ऑटो का परिचालन नेहरू मार्ग पर होता है। इसके अलावा ऑटो और ई-रिक्शा अशोक राजपथ, गांधी मैदान से दीघा, दानापुर, पटना जंक्शन से बोरिंग रोड, पटना जंक्शन से फुलवारीशरीफ, पटना जंक्शन से कंकड़बाग, गायघाट, हनुमान नगर के लिए चलते हैं।
इसके अलावा ई-रिक्शा का परिचालन सबसे अधिक गांधी मैदान से पटना सिटी के लिए हो रहा है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के शहरी क्षेत्र में 17 हजार से अधिक सीएनजी ऑटो चल रहे हैं। जबकि ऑटो की कुल संख्या 35 हजार से अधिक है। ई-रिक्शा की संख्या 11 हजार 593 है।