NEWSPR डेस्क। सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ हुआ। जो कि जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया है। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा योग्य दंपतियों को उचित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।
इसके साथ ही मेला में लोगों में जागरूकता लाने तथा परिवार नियोजन सेवा के स्थाई एवं अस्थाई साधन की जानकारी सहित जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता के बारे में आम जनों तक पहुंचाने की जरूरत है। स्वास्थ्य मेला में उपस्थित लाभार्थियों/ दंपतियों को सही उम्र में शादी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन ,अंतरा सुई, छाया उपलब्ध कराया गया तथा महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कराया गया जा रहा है।
डीएम के द्वारा सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में दवा वितरण केंद्र में दवा की उपलब्धता, वितरण, ओपीडी ,ब्लड सेंटर, इंजूरी रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आपातकालीन सेवा, प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराए गए दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण करवाने के लिए भी निर्देश दिया गया ।
वहीं सदर अस्पताल में उपस्थित मरीजों के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवा के संबंध में फीडबैक भी लिया गया एवं कमियों को दूर करने एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन शिवहर को निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज मिश्रा ,सदर अस्पताल के प्रबंधक संजय कुमार सहित कर्मी मौजूद थे।
शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट