परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की नहीं है अनुमति।

Patna Desk

 

कैमूर,बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 को स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा कैमूर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा कैमूर को प्राधिकृत किया गया है। उनके सहयोग हेतु जिला गोपनीय शाखा के सभी कर्मी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06189-222250, 223250 है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Share This Article