NEWSPR DESK- PATNA- राजधानी में हर किसी का हो घर अपना….के उद्देश्य को पूरा करने के लिए बड़ी कम्पनी की नौकरी छोड़कर पटना आये संजीव श्रीवास्तव ने लोगों के संघर्ष को काफी करीब से देखा, समझा फिर नींव डाल दी पल्वी राज कंस्ट्रक्शन की आज से 6 साल पहले और शुरू कर दिया सपनो का घर बनाने का काम।
पटना तरक्की की राहों पर हर कदम आगे बढ़ रहा है। इसके साथ लोगो के सपनों को पूरा करने के लिए अपार्टमेंट तो बहुत बन रहे हैं लेकिन उसमें रहने वाले लोगों के लिए सुविधाओं का होना भी जरूरी है। इसका ख्याल रखते हुए पल्वी राज कंस्ट्रक्शन ने बड़े स्पेस के साथ अपार्टमेंट के ग्राउंड में ही खेलने, टहलने, स्विमिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अभी दो प्रोजेक्ट इस कम्पनी का चर्चा में है जिसमे ड्रीम प्रोजेक्ट गोवा सिटी (आर के पुरम, सगुणा मोड़) और दूसरा सिंगापुर पैलेस (एम्स, पटना) है।
अपनी कम्पनी के 6 वीं वर्षगांठ पर कम्पनी के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बिजनेस करना नहीं अपने कस्टमर की सोच पर खरा उतरना भी है। हम जो भी वादा किये हैं उसको पूरा करने के लिए दिन रात साइट पर काम चल रहा है।
मैं साफ शब्दों में कहता हूं कि जिनको भी फ्लैट चाहिए पहले साइट विजिट करें, सब कूछ समझ लें उसके बाद बुकिंग कराएं। अपार्टमेंट के कैम्पस को सुरक्षित और खाली स्पेस के साथ कई सारी सुविधएं जो जरूरी हैं उसको उपलब्ध कराया जा रहा है।
पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के 6 वीं वर्षगांठ के मौके पर कम्पनी की तरफ से अपने कर्मियों और जिन लोगों ने भी फ्लैट बुक कराए हैं उन्हें बधाई दी गई।