भोजपुरी के पावर स्टार यानी कि पवन सिंह और ज्योति सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी चर्चा है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का तलाक नहीं हो रहा दोनों के संबंध ठीक हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी माना जा रहा है जल्द ही पवन सिंह और ज्योति सिंह एक साथ रहने भी लगेंगे वहीं सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है और पोस्ट भी किया जा रहे हैं।
राजीव कुमार सिंह ने फेसबुक पर पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, “भाई एक बार फिर से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा है ज्योति जी के साथ। वहीं आपको बता दे भोजपुरी सिंगर निरंजन विद्यार्थी ने फेसबुक पर लिखा है।अब किसी की नजर ना लगे आप दोनों की जोड़ी को। अब दोनों एक हो गए।
सोशल मीडिया पर चल रही बातों को लेकर पवन सिंह के मैनेजर से सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल के जवाब में बताया कि ज्योति सिंह और पवन सिंह का संबंध धीरे-धीरे कर ठीक हो रहे है।