पहली अर्घ्य को लेकर मोरा तालाब छठ घाट पर उमड़ी छठवर्तियो की भीड़

Patna Desk

NEWSPR DESK- पहली अर्घ्य को लेकर मोरा तालाब छठघाट पर उमड़ी छठवर्तियो की भीड़। वर्तियो ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य ।डीएसपी और एसडीआरएफ की टीम तती छठ पूजा को लेकर नालंदा जिले के बड़गांव औगांरी मोरातालाब मणिराम अखाड़ा जैसे प्राचीन छठ घाटों पर चैती छठ पर्व के पहले अर्ग को लेकर छत वरतीयों की भीड़ उम्र पड़ी छठ वरतीयों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख शांति के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना की।

 

छठ वरतीयों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे छठ घाट पर एसडीआरएफ की टीम की भी तैनाती की गई थी।तमाम छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

 

नालंदा जिले के बड़गांव मोरा तालाब सूर्यमंदिर परिसर में व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ गीतों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कहा जाता है कि इस सूर्य मंदिर में छठ करने से सभी मनोवांछित मुरादें पूरी होती है। ग्राम रक्षा दल छठ पूजा समिति की ओर से इस बार भी छठ वर्तियो के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 

Share This Article