News PR Live
आवाज जनता की

पहली बरसात में धस गई भागलपुर की सड़कें, अब उठ रहे सवाल।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर,एक तरफ जहां तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर पूरे सूबे में बारिश के चलते सड़कों का हाल बेहाल हो गया है, भागलपुर में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी। दरअसल लगातार हो रही बारिश के बाद शहरी बायपास सड़क बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास धँस गया। बालू लोडेड हाइवा इस रास्ते से गुजर रही थी तभी अचानक सड़क धँस गया और भारी भरकम हाईवा उसमें फस गया, इसके बाद घंटों की जद्दोजहद के बाद जेसीबी की मदद से हाइवा को बाहर निकाला गया। वहीं अब सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ शहरी बायपास कैसे धँसने लगा है आख़िर किस तरह से इसका निर्माण कराया गया था। हम आपको बता दें कि शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए घण्टाघर से विक्रमशिला सेतु तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत वैकल्पिक बाईपास का निर्माण कराया गया था और शुरुआती बरसात में ही यह धँस गया।गौरतलब हो कि यह सड़क स्मार्ट सिटी के तहत तो बनी है लेकिन बुडको के द्वारा पानी की व्यवस्था को लेकर कुछ दिन पहले सड़कों पर काम कराया गया था जिससे सड़क पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे पथ निर्माण विभाग के द्वारा मरम्मत के लिए दिया गया था और वह सड़क पहली बरसात में ही पूर्णरूपेण धस गया।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.